Total Pageviews

28.10.10

जय हो ! @ मिलावटखोरो की @

  मिलावटखोर ऐसा सजीव जीवाणु है जो समाज में हर तरफ व्याप्त है

आप को कानपुर की एक घटना बताता हूँ वहां पर हरी धनिया के आलू बहुत प्रसिद्ध हैं एक बार दूकान पर जाकर देखने के बाद पता चला वो दुकानदार थोडा सा दही लेकर उसमे पानी मिलाता है फिर छोटी शीशी निकालकर तीन चार बूंदे उस दही पर गिराता है देखते ही देखते वो हरी धनिया की चटनी की तरह हो जाता है साथ ही महक भी बिलकुल वैसी ही है फिर उसमे उबली व कटी आलू डाल देता है बस फिर क्या तैयार है हरी धनिया के आलू..............



सावधान हो जाइये इन दैनिक उपभोग की वस्तुएं लेने से

दूध:-भारत में दूध देने वाले जानवर है कम,फिर भी देश दुग्ध उत्पादन में है नम्बर १

जय हो, जय हो,जय हो ...................

दवाइयां:-नकली दवाइयों की भरमार खाकर हो जाइये स्वस्थ रहने के लिए तैयार

जय हो, जय हो,जय हो ...................

तेल:-सरसों का हो या किरोसीन, डीजल व पेट्रोल सभी में हो रही बम्पर मिलावट दिल की बीमारी व शुगर के मरीजों की संख्या बढ़ाने के लिए हो जाइये तैयार जय हो, जय हो,जय हो ..................

.दालें:-इनमे भी मिलावट का पूरा ध्यान रखा जाता है अरहर की जगह खेसारी की दाळ खिलाई जाती है जिससे अपने शरीर को हानि पहुँचाने के लिए तैयार रहिये

जय हो, जय हो,जय हो ...................

सब्ब्जियाँ व फल:-बाजार में टमाटर,परवल,बैंगन,मटर,पालक,केले (कार्वेट से पके) सभी मिलेंगे आपको हमेसा मुस्कराते हुये ,रंगों की चमक के साथ

जय हो जय हो जय हो ..................

नामी कंपनियों के मिलते जुलते ब्रांड:-कंपनियों के उत्पाद को चूना लगते ये प्रोडक्ट तर्क:-माल वही है .......बड़ी कम्पनियाँ विज्ञापन पर ज्यादा खर्च करती है इसलिए...............

जय हो जय हो जय हो ...................

होटल का भोजन:-बनी दाळ में चावल का पानी का मिलाव गाढ़ा करने के लिए.........सब्ब्जियों की तरी में बेसन का मिलाव कमाने के लिए।

गृहणियों के लिए नयी जानकारी अतिथि देवो भवः पर आजमाने के लिए

हो जय हो जय हो ...................

शराब:-कच्ची शराब की धधकती भट्ठियां (मौत का दूसरा नाम)सॉरी ये क्या लिख दिया मैंने..............

.जय हो जय हो जय हो ..................

.चाट व पकौड़ी:-बेसन की जगह आंटे का मिलाव,गोलगप्पे के पानी में टाटरी की मिलावट................खाए जाओ खाए जाओ पीलिया को दावत देते जाओ

जय हो जय हो जय हो..........

.पर्यावरण:-जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण पर्यावरण भी तो शुद्ध नहीं रहा आक्सीजन के साथ साथ तीन चार गैसें भी बिलकुल फ्री.......

.जय हो जय हो जय हो ...................



सहयोग कर्ता :--- संजय तिवारी,

यानी लेखन में भी मिलावट

जय हो जय हो जय हो...........

1 comment:

  1. चलिए आज से ही भूख हडताल किया जाए :)

    ReplyDelete

Popular Posts